नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में यमुना नदी को लेकर बड़ी खबर है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है और ये खतरे के निशान को पार कर गई है. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और लोगों को जगह खाली करने के लिए बोला गया है. इसके अलावा लोहा पुल कल ही बंद कर दिया गया था और आज भी यथास्थिति जारी है. माताटीला बांध और हथनीकुंड डैम से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी पूरी तरह से उफान पर है. खबर आई है कि दिल्ली के राम मंदिर में पानी घुस गया है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल ही बताया था कि सरकार ने बढ़े हुए पानी से बचने के लिए तमाम इंतजाम कर लिए हैं और कल रात तक दस हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. दरअसल हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिसके चलते यमुना का जलस्तर अत्याधिक बढ़ गया है.


बसंतपुर इलाके में बाढ़ का पानी बढ़ा
दिल्ली से सटे बसंतपुर इलाके में अब बाढ़ का पानी बढ़ने लगा है जिसके चलते प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी अब मकानों को खाली करा रहे हैं. लोग भी हालातों को देखते हुए अब जरूरी सामान को लेकर घरों में ताला लगा कर निकलने लगे हैं. आज सुबह से ही एसडीएम सतबीर मान और एसीपी मौजी राम के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे हैं और लगातार लोगों को इलाके को खाली करने के लिए कह रहे हैं. एसडीएम के मुताबिक इस बात की पूरी आशंका है कि पानी हद से ज्यादा बढ़ेगा , जिसके चलते इन लोगों की जान को खतरा हो सकता है. उनके मुताबिक इसलिए सुबह से ही मकानों को खाली कराए जाने का काम चल रहा है.


वहीं लोगों के मुताबिक हर साल बाढ़ आने पर इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस बार पानी के ज्यादा भरने की बात से वह घबराए हुए हैं और अब कोई अपने रिश्तेदारों के घर जा रहा है तो कोई किराए के मकान में रहने जा रहा है. फिलहाल प्रशासन के आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.


हालांकि एक परेशानी की बात और भी है कि लोग अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज करके यमुना किनारे पर मनोरंजन कर रहे हैं और बढ़े हुए पानी का नजारा देख रहे हैं. कुछ लोग फोटो और वीडियो बना रहे हैं और पुलिस उनको बार-बार हटाने की कोशिश कर रही है लेकिन अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए यहां पर नजारे देखने आ रहे हैं.


ट्रंप ने इमरान खान को चेताया-कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ संभल कर बोलें


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री से की मुलाकात, कहा- NRC भारत का आंतरिक मामला


INX मीडिया केस: चिदंबरम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जमानत के लिए अब SC जाएंगे


DAY 8: रामलला के वकील ने कहा- मुस्लिम पक्षकार भी मान चुके हैं जन्मस्थान का महत्व, इसे हिंदुओं को सौंपा जाए