दिल्लीवासियों को लू और गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. दिल्ली में सात अप्रैल का दिन बीते 12 साल में सबसे अधिक गर्म दिन रहा. साल 2009 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब अप्रैल के पहले हफ्ते में ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 


बेतहाशा गर्मी ने दिल्ली वालों का हाल बेहाल कर दिया है. अप्रैल का महीना दिल्ली के लिए भयावह साबित होता जा रहा है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर भी खराब होता जा रहा है. भारत सरकार के सफर इंडिया एप के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई 268 है, जो बता रहा कि दिल्ली की हवा खराब स्थिति में पहुंच गयी है.


40 डिग्री सेल्सियस के पार हो सकता है तापमान


अगर आज के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बढ़े तापमान के साथ ही हीट वेव भी लोगों की परेशानियां बढ़ाएगी. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अभी इस गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है और तापमान आने वाली 9-10 तारीख को 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.


यह भी पढ़ें.


पाकिस्तान में राजनीतिक संकट: अविश्वास प्रस्ताव और नेशनल असेंबली भंग होने पर 'सुप्रीम' फैसले से पहले विपक्षी दलों ने बुलाई बैठक


RBI Monetary Policy: रूस यूक्रेन युद्ध से चलते आर्थिक विकास को हो सकता है नुकसान, 2022-23 में 7.2% GDP का लक्ष्य