Delhi Weather: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत पर भी पड़ता नज़र आ रहा है. आने वाले दो दिन तक राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इसके साथ ही दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में गलाने वाली ठंड के साथ तीन दिन तक घना कोहरा भी छाया रह सकता है.


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज तापमान में गिरावट आने की संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही आज सुबह और शाम घना कोहरा भी छाया रह सकता है. आज दिल्ली वालों की सुबह घने कोहरे के बीच हुई विसिबिलिटी 200 मीटर से कम रही. दिल्ली मानो पहाड़ी इलाके सा नजर आ रहा है. कल देर रात को भी घना कोहरा छाया रहा था. पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से दिल्ली वालों को राहत तो मिली लेकिन बारिश के बाद ही कोहरा और ठंड बढ़ गई.


दिल्ली की हवा में सुधार


बारिश के बाद कल के मुकाबले आज हवा की गुणवत्ता में भी सुधार है. मौसम संस्था System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR) की माने तो कल जहां सुबह के वक्त दिल्ली का एक्यूआई यानी हवा की गुणवत्ता का स्तर 300 के पार था वहीं आज ये 132 दर्ज किया गया. जो काफ़ी बेहतर है.


आने वाले दिनों में मौसम का हाल


मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 फरवरी को कोहरा घटेगा साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक 9 फरवरी को दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने के आसार हैं. यानी अभी कुछ दिन और दिल्ली वालों को इस ठंड का कहर झेलना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें.


Asaduddin Owaisi Attack: यूपी में काफिले पर फायरिंग के बाद संसद में बोले असदुद्दीन ओवैसी- मैं मौत से नहीं डरता, मुझे नहीं चाहिए Z सिक्योरिटी


UP Election 2022: 'लॉकडाउन, नोटबंदी के चलते बंद होने की कगार पर पहुंचे उद्योग', प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना