(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather: दिल्ली में फिर डरा रही ठंड, लगातार दूसरे दिन 10 डिग्री से नीचे गिरा पारा, जानें नया अपडेट
Delhi Temperature: मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश या बर्फबारी होने की आशंका है.
Delhi: दिल्ली सहित उत्तर भारत में अभी भी ठंड का प्रकोप नहीं कम हो रहा है. हालांकि ठंडी हवाओं का असर धीरे धीरे कम होने की उम्मीद है. अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के भी आसार है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार सुबह मध्यम श्रेणी में रही. वहीं न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद थी.
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 21.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान शनिवार तक 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. गुरुवार को सुबह 9 बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) (Air Quality Index) 186 दर्ज किया गया. बुधवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 164 था.
2 फरवरी हल्की बारिश या बर्फबारी होने की है आशंका
जानकारी के मुताबिक शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई अच्छा (Considered Good), 51 और 100 संतोषजनक (Satisfactory), 101 और 200 मध्यम (Moderate), 201 और 300 खराब (Poor), 301 और 400 बहुत खराब (Very Poor) और 401 और 500 गंभीर माना जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में गुरुवार (2 फरवरी) को हल्की बारिश या बर्फबारी होने की आशंका है. साथ ही तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कम से कम 287 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं. मौसम एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार आज तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिण केरल में बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें
रामचरितमानस को लेकर घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य, जानिए अपने बयानों के कारण कब-कब विवादों में रहे?