Delhi Airport Fog Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का प्रकोप जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज (5 जनवरी) न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घने कोहरे के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए दिल्ली हवाईअड्डे ने भी गुरुवार (5 जनवरी) को अपने सभी यात्रियों को अलर्ट कर दिया है. हवाई अड्डे ने बताया कि सोमवार और मंगलवार के बीच करीब 100 उड़ानें देरी से चलीं और कुछ को कोहरे के कारण डायवर्ट किया गया है.
इसके अलावा कहा गया, "यात्रियों से अनुरोध है कि फ्लाइट अपडेट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें." मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में लिखा कि कई जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा, कुछ जगहों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति है. इसके अलावा कहा गया कि अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे जैसे असार हैं. आईएमडी मौसम की चेतावनी के लिए चार कलर कोड का उपयोग करता है- हरा (कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और अपडेट रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें).
3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
दिल्ली में कड़ाके की ठंड में दिन का तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार (5 जनवरी) को सीजन का सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले बुधवार (4 जनवरी) को तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे स्थित पालम वेधशाला ने बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रहने पर ‘बेहद घना कोहरा’, 51 मीटर से 200 मीटर के बीच ‘घना कोहरा’, 201 मीटर से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम कोहरा’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच रहने पर ‘हल्का कोहरा’ माना जाता है.