नई दिल्ली:  पिछले कुछ दिनों से ठंड का कहर झेल रही राजधानी में थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है.दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि के बाद शाम को हल्की बारिश हुई और अगले 24 घंटे में और बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार शहर में बादल छाये रहने की वजह से न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ गया. हालांकि अगले तीन-चार दिन में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश होने के कारण तापमान और कम हो सकता है.


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आज अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस समय सामान्य है. विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.


मौसम विज्ञानियों कहना है कि उत्तर भारत में सात और नौ जनवरी के बीच वर्षा होने की संभावना है जिससे दिल्ली में पारा लुढ़क सकता है. उनके अनुसार 11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.


अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 10 डिग्री से. के आसपास रहने की संभावना है.


मेरे समय जेएनयू में कोई 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग नहीं था- एस जयशंकर


दिल्ली के लोग आज भी फ्री वाईफाई और 15 लाख CCTV कैमरे की राह देख रहे हैं- अमित शाह