Heat Wave: अभी से डराने लगी दिल्ली की गर्मी! 54 साल बाद दर्ज हुआ फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन, IMD ने चेताया
Delhi Weather: फरवरी का महीना खत्म होने से पहले ही राजधानी दिल्ली के लोग गर्मी से परेशान हो गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में गर्मी और बढ़ेगी.
Hottest Day In Delhi: राजधानी दिल्ली ने इस बार लोगों को फरवरी महीने में ही आने वाली गर्मी के लिए अलर्ट कर दिया है. राजधानी में गर्मी ने 55 साल में तीसरी बार रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, सोमवार (20 फरवरी) को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री ज्यादा यानी 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह दिन 1969 के बाद से फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन रहा.
20 फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री ज्यादा था. अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. नजफगढ़ और रिज स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 34.6 और 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 9 से 10 डिग्री ज्यादा है.
54 साल बाद तीसरा सबसे अधिक अधिकतम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 26 फरवरी, 2006 को 34.1 डिग्री सेल्सियस और 17 फरवरी, 1993 को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया था. 1969-2023 की अवधि में यह दिल्ली में तीसरा सबसे अधिक अधिकतम तापमान है.
क्या है दिल्ली में शुरुआती गर्मी का कारण?
- आईएमडी की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में 26 फरवरी, 2021 को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. श्रीवास्तव ने कहा कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में शुरुआती गर्मी का सबसे बड़ा कारण है.
-
आईएमडी के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में मौसम मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस से नियंत्रित होता है. 29 जनवरी के बाद से इस क्षेत्र में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है, इसलिए तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई है.
कच्छ और कोंकण हीटवेव अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान पहले से ही बढ़ रहा है और पारा मार्च के पहले पखवाड़े में उत्तर पश्चिम भारत में 40 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ज्यादा हो सकता है. वहीं, अगले दो दिनों के दौरान कच्छ और कोंकण में लू की स्थिति रहने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा था कि इन क्षेत्रों के लिए सबसे पहले हीटवेव अलर्ट जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें:
Bihar Crime: पटना गोलीकांड से लेकर बेगूसराय तक... जब गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पूरा बिहार