Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में बीते रात से तेज बारिश जारी है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज का न्यूनतम तापमान बीते दिन के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम 33.2 डिग्री सेल्सियस से सीधे 31 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.


मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और इस हफ्ते का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है, जो दिल्लीवासियों को राहत देगा.


इस हफ्ते के मौसम का हाल जानिए-


12 सितंबर- न्यूनतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.  न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. बीते दिन के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी अधिकतम तापमान में होगी. राहत की बात ये कि हल्के बादल छाए रहेंगे, मध्यम दर्ज की बारिश के साथ गरज की संभावना है.


13 सितंबर- उमस भरी गर्मी की वापसी इस दिन तक हो सकती है, क्योंकि न्यूनतम तापमान में लगातार तीसरे दिन एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है, अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की उम्मीद इस दिन नही है. हल्की बारिश हो सकती है.


14 सितंबर- न्यूनतम तापमान बीते दिन के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी पर दर्ज किया जा सकता है. जो कि गर्मी और उमस लगातार बढ़ाएगा. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. गरज के साथ हल्की बारिश अनुमानित है.


15 सितंबर- न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले बढ़तोरी की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 35 तक पहुंचने की आशंका है. बारिश की उम्मीद ना के बराबर है लेकिन पूरे दिन बादल छाए रहेंगे.


16 सितंबर- न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना रहेगा. इस दिन बारिश की संभावना भी है. साथ ही हल्के बादल बने रहने की उम्मीद है, जो उमस को वापस बढ़ा सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Weather Updates: दिल्ली-NCR में रात से बरस रहे हैं बादल, राजस्थान और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी


Karnal Farmer Protest: करनाल में किसानों के धरने का आज 5वां दिन, अधिकारियों के साथ एक और दौर की होगी बातचीत