Delhi Weather: दिल्ली में आज रहा सबसे ठंडा दिन, जानें- इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi Winter Season: पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान काफी कम हो गया है. हालांकि हवाएं करीब 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.
Winter Season In Delhi: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली के लोधीरोड में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो इस सीज़न का सबसे कम तापमान है. हालांकि आने वाले दिन का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद है. वहीं अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस आंका गया. दिल्ली के बाहरी इलाकों में भी विजिबिलिटी अच्छी रही आगे भी कोहरे की संभावना कम है जिसके कारण वाहनों को हाईवे पर दिक्कत नही होगी. हालांकि पश्चिमी दिशा से आने वाली सर्द हवाएं करीब 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं जो निश्चित ही दिल्लीवासियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं.
मौसम वैज्ञानिक एमके जेनामानी के अनुसार अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शीतलहर की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से न निकलने की सलाह भी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भाग में शीतलहर की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली में आज टूटे ठंड के सारे रिकॉर्ड टूट गए. मौसम विभाग से सुबह 8:30 बजे मिले अपडेट के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. लोधी रोड पर आज सुबह 3.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान आंका गया ,वहीं सफदरजंग का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस ,आया नगर का 3.6 डिग्री सेल्सियस ,पालम का 5.8 डिग्री सेल्सियस और दिल्ली रिज का 5.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान आंका गया है हालांकि मौसम विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि आने वाले हफ्ते के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है, जिससे दिल्लीवासियों को कुछ वक्त के लिए सर्द हवाओं से राहत मिल सकेगी.
जानें- इस हफ्ते के मौसम का हाल
21 दिसंबर
न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है वहीं अधिकतम बीते दिन की तरह 20 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. आसमान पूरे दिन साफ रहने की उम्मीद है हांलांकि सुबह के वक्त हल्का कोहरा रह सकता है.
22 दिसंबर
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने की उम्मीद है, यह करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा ऐसा अनुमानित है. वहीं अधिकतम तापमान भी एक डिग्री सेल्सियस बीते दिन के मुकाबले बढ़ा हुआ दर्ज किया जा सकता है. आसमान में बादल पूरे दिन छाए रह सकते हैं और सुबह के वक्त कोहरा हो सकता है.
23 दिसंबर
एक ओर जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था वहीं गुरुवार तक ठंड से कुछ हद तक राहत मिलती दिख रही है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है वहीं अधिकतम तापमान के 23 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है जो दिल्लीवासियों को राहत की सांस देगा. बीते दिन की तरह ही पूरे दिन बादल छाए रहेंगे.
24 दिसंबर
न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की उम्मीद बीते दिन के मुकाबले नजर नहीं आ रही है. न्यूनतम 7 और अधिकतम 23 अनुमान किया गया है. हांलांकि शीट लहर इस दौरान चलती रहेंगी और अनुमान के मुताबिक पूरा दिन घने बादल छाए रहेंगे.
25 दिसंबर
न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है जो इस हफ्ते बीते कुछ दिनों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान दर्ज हो सकता है और कुछ वक्त के लिए राहत पहुंचा सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है , साथ ही सुबह के वक्त गहरा कोहरा अनुमानित किया गया है.