Delhi Temperature Today: फरवरी के शुरुआती दिनों से ही राजधानी दिल्ली में तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. अमूमन इस तरह का तापमान मार्च के अंत और अप्रैल के महीने में देखने को मिलता है. दिल्ली में 3 महीने के अंतराल में पारा फिर से 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान और बढ़ सकता है दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.


9 नवंबर को 30.3 डिग्री था तापमान


दिल्ली में इस सीजन में पहली बार तापमान 30 डिग्री के उपर पहुंच गया है. इससे पहले 9 नवंबर 2022 को तापमान 30.3 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत तापमान से 7 डिग्री ज्यादा है और 2 सालों में फरवरी का सबसे ज्यादा गर्म तापमान दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसे भी 11.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य है.


सुबह हल्का कोहरा 


हवा में नमी का असर भी 50 से 96 फीसदी के आसपास बना रहा. सुबह हल्का कोहरा देखने को मिलता है. गर्मी का कहर यूं बना हुआ है कि दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. लोधी रोड का तापमान 31.2 डिग्री रहा, वहीं पालम रोड का 30.1 डिग्री, आया नागर 30.5 डिग्री, रिज नगर 30.8 डिग्री, गुरुग्राम 31.2 डिग्री, फरीदाबाद 30.9 डिग्री, जाफरपुर 30.7 डिग्री, नजफगढ़ 32 डिग्री, नोएडा 30.6 डिग्री, पीतमपुरा 32.4 डिग्री, पूसा का 31.7 डिग्री देखने को मिला.


मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में भी दिन काफी गर्म रहा.


हरियाणा


अधिकतम तापमान 
सिरसा 30.2
हिसार 30.2


उत्तराखंड


अधिकतम तापमान
देहरादून 28.5


हिमाचल प्रदेश


अधिकतम तापमान
उना 29.3


दिल्ली


अधिकतम तापमान
सफदरजंग 31.5


पंजाब


अधिकतम तापमान
आदमपुर 28.8


जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख


अधिकतम तापमान
कठुआ 26.4


वेस्ट उत्तर प्रदेश


अधिकतम तापमान
झांसी 33.3


वेस्ट राजस्थान


अधिकतम तापमान
बाड़मेर 38


ईस्ट उत्तर प्रदेश


अधिकतम तापमान 
प्रयागराज 31.5


ईस्ट राजस्थान


अधिकतम तापमान
चित्तौड़गढ़ 35.4


यह भी पढ़ें: Mundra Port Heroin Seizure: मुंद्रा पोर्ट पर बरामद 3000 किलो हेरोइन मामले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, बताया कैसे और कहां से पहुंची थी ड्रग्स?