Delhi Weather Today: दिल्ली में आज से दो दिन भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की बात कही गई है.
नई दिल्लीः भारतीय मैसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक दिल्ली में लगातार बारिश की संभावना है. फिलहाल मौसम विभाग ने दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी बात कही है.
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग ने दिल्ली में आगामी दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश होने से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही बारिश होने के कारण तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जाएगा.
टुटेगा बारिश का रिकॉर्ड
मैसम विभाग के अनुसार दिल्ली में इन दो दिनों में होने वाली बारिश बीते पुराने कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है. मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी तक 1146 मिमी के करीब बारिश दर्ज की गई है. जिसे बीते 46 सालों में सबसे ज्यादा बताया गया है. इससे पहले साल 1975 में दिल्ली के सफदरजंग पर 1155 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ेंः
Rahul Gandhi on BJP: राहुल गांधी बोले- बीजेपी, आरएसएस के लोग हिंदू नहीं, सिर्फ धर्म का इस्तेमाल करते हैं