Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. महानगर का सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 374 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, चौबीस घंटे का औसत एक्यूआई बुधवार को 413, मंगलवार को 379 और सोमवार को 295 रहा था.


राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में


पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली 'सफर' ने दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता के पीछे पराली जलाने को वजह बताया. उसने कहा कि वायु प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान बुधवार को महज दो प्रतिशत रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सरकारी एजेंसियों ने हवा की गति बढ़ने के साथ वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद जताई है.


पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के कई जगहों पर बढ़ी ठंड


गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. कई जगहों का तापमान माइनस तक लुढ़क गया है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीत लहर के बीच रविवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


एनएसई के बाद अब बीएसई ने भी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग को घोषित किया डिफॉल्टर


जानें क्यों मनाया जाता है थैंक्सगिविंग डे, क्या है इसकी खासियत