Delhi Weather Update: मार्च का महीना गुजरा भी नहीं है और राजधानी दिल्ली में गर्मी का असर दिखने लगा है. दिन के समय गर्म हवाएं चल रही है. बीते रोज शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को इस साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जिसके बाद ये अनुमान लगाए जा रहा हैं कि मार्च के महीने में दिल्ली इतनी गर्म हो रही है तो मई और जून में क्या हालत होगी.
बीते शुक्रवार 14 मार्च 2025 को होली के दिन इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जिसमें अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री ज्यादा है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कुछ हिस्सों में शाम के वक्त हल्की बारिश भी हुई. शुक्रवार के पहले 11 मार्च को अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया था, जहां तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था.
शनिवार को होगी हल्की बारिश!
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि शनिवार (15 मार्च, 2025) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. होली की शाम राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके, जैसे नोएडा और गुरुग्राम में भी कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली. कुछ ऐसा ही मौसम इन इलाकों में शनिवार को भी बना रहेगा.
तापमान में गिरावट दर्ज
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा. आईएमडी ने यह भी कहा है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी हो सकती है. इसी के साथ तापमान में गिरावट जारी रहेगी. बारिश के बाद सीपीसीबी ने बताया कि शाम चार बजे के बाद शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 रहा, जो मध्यम श्रेणी में था.
यह भी पढ़ें- अमेरिका में बज रही खतरे की घंटी! बर्फीले तूफान, आग और बवंडर से 100 मिलियन लोगों की जान मुसीबत में