Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा. आज सुबह न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से दो डिग्री अधिक है.


दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, हो सकती हल्की बारिश


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आठ बजकर पांच मिनट पर दर्ज आंकड़े में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 76 दर्ज किया गया. आपको बता दें कि 0 और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है. इस सप्ताह की शुरुआत में आईएमडी ने शुक्रवार के लिए 'ग्रीन' अलर्ट जारी किया था, 'ग्रीन' का मतलब है सब कुछ ठीक.


बारिश का 29 सिंतबर तक जारी रहने की संभावना


भारतीय मौसम विभाग चार रंगों का कोड इस्तेमाल करता है. नम सतह और हल्की फुहार की मौजूदगी से वायु गुणवत्ता सूचकांक के संतोषजनक श्रेणी में रहने की संभावना है क्योंकि सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज की गई है. दिल्ली में इस महीने अब तक 16 दिन बारिश दर्ज की गई है. ये सितंबर के लिए कम से कम 2011 से बरसात के दिनों की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले साल सितंबर में तीन दिनों की बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जबकि 2019 के लिए आंकड़ा छह दिनों का था. मौसम विभाग के सात दिनों की भविष्यवाणी के मुताबिक बारिश का 29 सिंतबर तक जारी रहने की संभावना है, साथ में 28 और 29 सितंबर को गरज के साथ बौछार भी हो सकती है.


Bharat Bandh: किसान कल करेंगे भारत बंद, बैंक यूनियन और विपक्षी दलों ने किया समर्थन का ऐलान, जानें पूरी खबर


Canada Lifts Ban: कनाडा ने भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइटस से बैन हटाया, जानें क्या है गाइडलाइंस