Delhi Weather Update: दिल्ली में पारा लुढ़क कर पहुंचा 4.2, जानिए आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते बारिश की कोई आशंका नहीं है लेकिन पहाड़ी इलाकों में आशंकित बारिश और बर्फबारी के कारण दिल्ली और एनसीआर के तापमान में और गिरावट दर्ज होने की अंदेशा है. यानी दिल्ली और एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड इसी तरह पूरी जनवरी बनी रहेगी
![Delhi Weather Update: दिल्ली में पारा लुढ़क कर पहुंचा 4.2, जानिए आज के मौसम का हाल Delhi Weather Update: mercury drops to 4.2 in Delhi, know today's weather conditions ANN Delhi Weather Update: दिल्ली में पारा लुढ़क कर पहुंचा 4.2, जानिए आज के मौसम का हाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/30121025/breaking-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान भवन द्वारा आज सुबह 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.विजिबिलिटी फिलहाल 500-800 मीटर के बीच बनी हुई है. दिल्ली के बाहरी इलाकों जैसे सफदरजंग, पालम में विजिबिलिटी 400-500 मीटर के बीच इस वक्त दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते बारिश की कोई आशंका नहीं है लेकिन पहाड़ी इलाकों में आशंकित बारिश और बर्फबारी के कारण दिल्ली और एनसीआर के तापमान में और गिरावट दर्ज होने की अंदेशा है.
सुबह आठ बजे भी घना कोहरा
सुबह आठ बजे भी घने कोहरे की चादर से दिल्ली-एनसीआर लिपटा रहा. अक्षरधाम मंदिर कोहरे में गुम होता नजर आया. मंदिर के गुम्बदीय इलाके की केवल हल्की झलक दिख रही है. हाईवे पर चल रहे वाहन रौशनी हो जाने के बावजूद फॉग लाइट्स ऑन कर के चलते नजर आए. बड़ा एरिया होने के कारण बाकी इलाकों में भी विजिबिलिटी कम ही नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में फिलहाल 500-800 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई. यहां न्यूनतम तापमान 7.4 और अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
सुबह 9 बजे का तापमान
वहीं सुबह 8:30 बजे भारतीय मौसम विज्ञान भवन द्वारा जारी ताज़े मौसम के अपडेट के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं अधिकतम तापमान पहले जितना यानि 22.8 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया. ताज़ा अपडेट में विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिर गई. वहीं दिल्ली के बाहरी इलाके जैसे सफदरजंग और पालम में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और विजिबिलिटी 200 मीटर तक दर्ज हुई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते में बारिश का अंदेशा नहीं है लेकिन पहाड़ी इलाकों में आशंकित बारिश और बर्फबारी के कारण दिल्ली और एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड इसी तरह पूरी जनवरी बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें
कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 15 हजार से कम आए केस, अब तक 10 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
क्या लेटरल एंट्री से बनी हैं ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला IAS, परेशान होकर ट्रोलर्स को दिया ये जवाबा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)