Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस आंका गया है. राहत की बात ये कि इस दौरान हल्की बारिश के कारण विजिबिल्टी बेहतर बनी हुई है. हालांकि लगातार हो रही हल्की बारिश का अनुमान इस पूरे हफ्ते जताया गया है. वहीं हवा के भी इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से चलने का अंदेशा जताया जा रहा है. 11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है और गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान है.
बारिश के कारण दिल्ली के AQI स्तर में सुधार
बारिश के कारण दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाके के AQI में सुधार देखा जा सकता है. आनंद विहार की हवा की गुणवत्ता करीब 15 दिन बाद पहले की तुलना में बेहतर दिखाई दे रही है और AQI मीटर के अनुसार 249 आंकड़ा पहुंच गया है जो कुछ दिनों पहले तक 350 के आसपास बना हुआ था.
वहीं इस पूरे हफ्ते सूर्य देवता के दर्शन करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी तक पूरा दिन हल्की बारिश होती रहेगी वहीं 10 और 11 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान भी इस दौरान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है.
जानें इस हफ्ते का मौसम अनुमान क्या कहता है
7 जनवरी - न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है वहीं अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह के वक्त हल्की धुंध के साथ पूरे दिन हल्की बारिश होती रहेगी.
8 जनवरी - न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. यह बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है जो काफी हद तक ठंड से राहत देता दिख रहा है हालांकि अधिकतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के दर्ज की जा सकती है. पूरे दिन हल्की बारिश और कोहरे का अनुमान सुबह के वक्त जताया गया है. लेकिन हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर
9 जनवरी - बीते दिन के मुकाबले में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. गिरकर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है वहीं अधिकतम तापमान एक डिग्री वृद्धि के साथ 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. हल्की बारिश आज भी बनी रहेगी साथ ही सुबह के वक्त कोहरा छाया रह सकता है.
10 जनवरी - न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने का अनुमान है. बारिश का अनुमान इस दिन नही जताया गया है हांलांकि पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं.
11 जनवरी - न्यूनतम तापमान में हर रोज गिरावट दर्ज होने के साथ इस दिन का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान बीते दिन जितना ही बना रहेगा. यानि सुबह के वक्त पहले से ज्यादा ठंड हो सकती है लेकिन दोपहर होने तक मौसम सुहाना हो जाएगा. धूप खिलने की उम्मीद कम है क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार आज भी पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं.