दिल्ली में मानसून आने में लगेगा वक्त, गर्मी से निजात पाने के लिए करना होगा इंतजार
पिछले दिनों दिल्ली में भीषण गर्मी और उमस रही. जिससे परेशान दिल्लीवासियों को बुधवार को कुछ राहत मिली, जब हल्की बारिश ने लोगो को भयंकर गर्मी से कुछ राहत दी.
नई दिल्ली: दिल्ली वालों को पिछले कुछ दिनों से मानसून का इंतजार है ताकि बारिश शुरू हो और दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो जाए. लेकिन फिलहाल मौसम जानकारों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी दिल्ली में मानसून आने में वक्त लगेगा.
पिछले दिनों दिल्ली में भीषण गर्मी और उमस रही. जिससे परेशान दिल्लीवासियों को बुधवार को कुछ राहत मिली, जब हल्की बारिश ने लोगो को भयंकर गर्मी से कुछ राहत दी. लेकिन दिल्ली के मौसम में गर्मी और उमस लगातार बरकरार है. जिससे राहत मानसून की झमाझम बारिश से ही मिलेगी, लेकिन फिलहाल मौसम में सुस्ती छाई हुई है और मानसून देरी से ही दिल्ली में दस्तक देगा.
आगे बढ़ा मानसून
मौसम जानकार महेश पलावत से मिली जानकारी के अनुसार, मानसून कुछ आगे बढ़ा है. ताजा अपडेट के हिसाब से मानसून तकरीबन पूरा गुजरात कवर कर चुका है, साउथ राजस्थान से होता हुआ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों तक पुहंच चुका है. उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा तक भी मानसून पुहंच गया है. अगर समझा जाए तो अंबाला से अमृतसर तक मानसून आ गया है. हालांकि अभी दिल्ली, हरियाणा के ज्यादातर इलाके, नॉर्थ और वेस्ट राजस्थान के इलाके अभी मानसून की दस्तक से बचे हुए हैं.
इस वजह से देरी
आगे आने वाले दो-तीन दिनों तक भी दिल्ली का मौसम ऐसे ही सुस्त बना रहने की संभावना है. हालांकि बादल गरज सकते हैं लेकिन मानसून की झमाझम बारिश के लिए अभी इंतजार कुछ लंबा है. इसका कारण मौसम जानकारो के हिसाब से पश्चिमी हवाएं जो 10 हजार से 20 हजार फीट पर है, वह एक तरफ बनी हुई है. इसका मतलब है कि जो बंगाल की तरफ से हवाएं जाती है, उसको यह हवाएं रोक रही है. इस वजह से मानसून में देरी हो रही है.
यह भी पढ़ें: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से उफान पर हैं नदियां, पौड़ी में SDRF को अलर्ट रहने के दिए गए निर्देश