Delhi Weather Update: दिल्ली के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत
दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार देर रात बारिश होने से लोगों को गर्मी में थोड़ी राहत मिली है. वहीं IMD ने शुक्रवार को गरज के साथ बारिश होने की आशंका जताई है.
नई दिल्लीः दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार रात को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था. दिल्ली में गुरुवार को इस महीने चौथे दिन लू चली.
लगातार गर्म बना हुआ मौसम
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में एक जुलाई को पारा 43.1 डिग्री सेल्सियस, दो जुलाई को 41.3 डिग्री सेल्सियस और सात जुलाई को 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी की घोषणा तब की जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो.
Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Green Park. pic.twitter.com/AeVuc18LIk
— ANI (@ANI) July 8, 2021
हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान
सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. आर्द्रता का स्तर 40 प्रतिशत दर्ज किया गया. आईएमडी ने शाम में दक्षिण दिल्ली, हरियाणा के गोहाना और रोहतक, उत्तर प्रदेश के रामपुर, चंदौसी, सहसवान और राजस्थान के नागर में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के साथ-साथ 20-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है.
आईएमडी ने यह भी अनुमान जताया है कि शुक्रवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम पारा 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम छह बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 था.
एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
इसे भी पढ़ेंः
मोदी सरकार ने नए कोरोना पैकेज का किया एलान, हर जिला अस्पताल में दस हजार लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज की सुविधा होगी
कृषि मंत्री ने किसानों से आंदोलन ख़त्म कर बातचीत करने की अपील की, कहा- नहीं बंद होंगी सरकारी मंडियां