दिल्लीः ठंड से मिली राहत लेकिन कोहरे की चादर में लिपटी है दिल्ली, जानें क्यों गिर रहा है कोहरा
इस समय दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. स्काई मेट के मुताबिक पिछले 24 घंटो में दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा है और ये अगले दो दिन तक जारी रह सकता है.
नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर वालों की सुबह घने कोहरे साथ हो रही है. जहां एक तरफ दिल्ली वालों को ठंड और तेज हवाओं से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली को घनी कोहली ने अपनी चपेट में ले लिया है. दिल्ली एनसीआर में आज फिर घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज सुबह दिल्ली में कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. इस कारण विजिबिलिटी काफी कम रही. कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गई. इस कारण वाहनों को फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ रहा था.
प्रदुषण का स्तर हुआ हानिकारक
दिल्ली में ठंड कम हो रही है लेकिन हवा एक बार फिर से दूषित हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 300 के करीब है. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में आज सुबह हवा सबसे ज्यादा दूषित रहा. सुबह आनंद विहार का AQI 410 रहा जो 'हानिकारक' की श्रेणी में आता है. मौसम विभाग का मानना है कि स्थिति में अभी बदलाव नहीं होगा.
जानिए क्यों पड़ रहा है घना कोहरा
इन इलाकों में रात की हवाएं काफ़ी कमज़ोर हो जाती हैं. जब हवा धीमी होती है और तापमान कम होता है तो नमी बढ़ जाती है. जिसके कारण घना कोहरा छा जाता है. कोहरे की परत जमीन के पास जमा हो जाती है और जब तक हवा तेज नहीं चलती तब तक ऐसे ही कोहरा बना रहता है.
दोपहर में जब हवा की गति तेज़ होती है तब कोहरा छटने लगता है. दूसरी वजह स्मॉग की चादर भी दिल्ली पर छाई है. जब प्रदूषण बढ़ता है और हवा की गति धीमी होती है तब स्मॉग भी बन जाता है. अगले दो दिनों तक यही स्थति बनी रहेगी, जब हवा की गति तेज़ होगी तब इस स्मॉग की चादर से राहत मिलने की उम्मीद है.
कांग्रेस नेता ने पूछा- दादरी जाने की बात करने वाले सीएम केजरीवाल क्या रिंकू शर्मा के घर जाएंगे?
राजस्थान में राहुल गांधी बोले- अगर संसद में खड़े होकर मैंने गलती की, तो वो गलती बार-बार करूंगा