नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. शाम के करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,486 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह एक दिन में आने वाला सबसे अधिक मामला है. इससे पहले गुरुवार को 16699 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. वहीं बुधवार को 17,282 और मंगलवार को 13 हजार 468 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 141 मरीजों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 11,793 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक 8,03,623 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 7,30,825 लोग ठीक हो चुके हैं.


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में बेड्स उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड्स की सही जानकारी जनता को मिले और होम आइसोलेशन में लोगों के पास जल्द से जल्द ऑक्सीमीटर पहुंचे.


वीकेंड कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज रात दस बजे से वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है. यह कर्फ्यू 19 अप्रैल (सोमवार) सुबह पांच बजे समाप्त होगा. इसके साथ ही राजधानी में जिम, ऑडिटोरियम, मॉल, स्पा, मनोरंजन पार्क और सभा कक्ष 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे.


Delhi Weekend Curfew: वीकेंड कर्फ्यू में कैसे चलेगी Metro? दिल्ली मेट्रो ने बताया