(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weekend Lockdown: दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्या रहेगा खुला क्या रहेगा बंद
Delhi Weekend Lockdown Restriction: कोरोना से बिगड़े हालात से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री ने एलान किया कि अब दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा.
नई दिल्ली: कोरोना से बिगड़े हालात से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आदेश दिया है कि अब दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में मॉल, जिम, स्पा सब बंद रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक कामों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास दिया जाएगा. अपने एलान में केजरीवाल ने कहा कि सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता के साथ खुले रह सकते हैं. केजरीवाल ने बताया कि साप्ताहिक बाजारों में भीड़ को रोकने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
- वीकेंड लॉकडाउन में सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जाएगी.
- शादी और अन्य समरोह में शामिल होने के लिए कर्फ्यू पास दिया जाएगा.
- जिम, पुल और मॉल बंद रहेंगे.
- 30 प्रतिशत की छमता के साथ सिनेमा हॉल खुलेगा.
- एक हफ्ते में एक जोन में एक ही दिन साप्ताहिक बाजार खुलेंगे.
- रेस्टोरेंट में खाने की सुविधा नहीं होगी. पैकिंग और होम डिलिवरी जारी रहेगा.
वीकेंड लॉकडाउन का एलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा, ''इस वक्त इतनी बड़ी महामारी में हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बैड मिलना चाहिए. इसलिए किसी एक ही अस्पताल में भर्ती होने की जिद न करें. किसी दूसरे अस्पताल में भी जा सकते हैं. अभी दिल्ली के अस्पतालों में 5000 बैड खाली हैं. अभी भी ऑक्सीजन बैड्स की संख्या बढ़ायी जा रही है.''
Delhi Curfew: दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, राज्यपाल से बैठक के बाद हुआ फैसला