Weather Updates: सितंबर महीने में कई दिनों की बारिश के बाद अब एक बार फिर से दिल्ली में गर्मी का कहर शुरू हो गया है. आज दिल्ली एनसीआर में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बात की जानकारी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई अन्य राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की ओर से इडुक्की और मलप्पुरम जिलों के लिए पांच अक्टूबर यानि मंगलवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की माने तो केरल तट के पास दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है. इस कारण अगले 48 घंटों में पूर्वी मध्य और आसपास के उत्तर पूर्वी अरब सागर के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.'' मौसम विभाग के मुताबिक केरल के कई हिस्सों में चार से छह अक्टूबर के बीच भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में सक्रिय है इस कारण कई जगहों पर बारिश हो सकती है.
देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और आंतरिक तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात और तेलंगाना, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.