Sakshi Ahuja Case: राष्ट्रीय राजधानी समेत देशभर में मानसून की वजह से झमाझम बारिश हो रही है. इसी बारिश में वॉटर लॉगिंग की वजह से दिल्ली में बीते दिन दर्दनाक हादसे हो गया था. दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास करंट लगने से साक्षी अहूजा नाम की महिला की मौत हो गई थी. साक्षी का परिवार उसकी मौत का जिम्मेदार दिल्ली सरकार और रेलवे प्रशासन को बता रहा है. साथ ही उन्होंने न्याय की मांग कर रहा है.
साक्षी के परिवार का आरोप है कि रेलवे की लापरवाही की वजह से उसकी जान चली गई. उन्होंने कहा कि हमें किसी भी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए, मुआवजे से हमारी बेटी वापस नहीं आ जाएगी. हमें हमारी बेटी ही वापस चाहिए. वहीं रेलवे ने बताया कि करंट लीकेज की वजह से ये हादसा हुआ है. दावा किया कि इसमें रेलवे की कार्यप्रणाली में कोई दिक्कत नहीं थी.
क्या है मामला?
राजधानी दिल्ली से रविवार 25 जून सुबह एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई थी. महिला का नाम साक्षी आहूजा था जो कि दिल्ली के प्रीत विहार इलाके की रहने वाली था. साक्षी सुबह करीब साढ़े 5 बजे अपने परिवार के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी. परिवार को वंदे भारत से चंडीगढ़ जाना था और उसके बाद कसौली जाने का प्लान था लेकिन उसके पहले ही साक्षी को करंट लगने से मौत हो गई.
तेज करंट का झटका लगने से मौत
साक्षी के साथ उसके दो बच्चे 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी, उसके मम्मी-पापा और भाई बहन थे. दिल्ली में सुबह से ही तेज़ बारिश हो रही थी. जगह जगह पानी भरा था. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया था. परिवार की माने तो पार्किंग की तरफ से साक्षी परिवार के साथ थी और सबसे आगे चल रही थी. पानी भरा हुआ था जैसे ही साक्षी ने पानी में पैर रखा उसे तेज करंट का झटका लगा. बाकी परिवार के लोग पीछे चल रहे थे गनीमत ये रही इस हादसे में बाकी सब बच गए. इसके बाद साक्षी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें -