नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार रात एक शख्स ने महिला के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. करीब एक दर्जन वार कर आरोपी मौके से फरार हो गया. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा कि आरोपी उस महिला पर घात लगाए हुए है. किसी भी खतरे से बेखबर महिला अपने मोबाइल में कुछ कर रही है. कुछ ही देर में महिला इस शख्स से कुछ कहती. और फिर मोबाइल पर किसी से बात करने लगती है. तभी टोपी लगाए वो शख्स महिला पर चाकू से हमला कर देता है. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो जाता है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
ये वारदात राजधानी दिल्ली में रोहिणी इलाके के सेक्टर 11 में हुई. जिस जगह ये हमला हुआ वो रिहाइशी इलाका है. लेकिन महिला की चीख सुनने के बाद भी कोई मदद करने बाहर नहीं आया. और आरोपी आसानी से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद आरोपी की तलाश में टीमें बनाई गईं. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम नरेश है जिसकी उम्र करीब 50 साल है. नरेश ऑटो चलाने का काम करता है. नरेश का पिछला क्रिमिनल बैकग्राउंड भी है.
पैसों को लेकर झगड़ा बना इस हमले की वजह
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी नरेश और पीड़िता एक दूसरे को करीब 8 महीने से जानते थे. दोनों पड़ोसी हैं और अक्सर मिला भी करते थे. इन दोनों का पैसों को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी नरेश ने पीड़िता के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक करीब डेढ़ महीने पहले भी इनका आपस में झगड़ा हुआ था जिसमें एक पीसीआर कॉल भी की गई थी. वह झगड़ा भी आपस मे पैसों को लेकर हुआ था. फिलहाल पीड़िता का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसके बयान के बाद भी वजह पूरी तरह साफ हो पाएगी.
CBI में ड्रेस कोड लागू करने के आदेश, जींस और कैजुअल जूतों पर लगी रोक