नई दिल्लीः आदर्श नगर थाना इलाके में एक झपटमार ने वारदात के दौरान एक महिला की चाकू से वार कर हत्या कर दी. महिला का नाम सिमरन कौर था, जो कुछ दिन पहले ही यहां अपने मायके में आई थी. वारदात के समय महिला की गोद मे 2 साल की बच्ची भी थी. डीसीपी नार्थवेस्ट उषा रंगनानी का कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस की 10 टीम काम पर लगी हैं. दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार शाम को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए थे, लेकिन उसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने कहा था कि 1-2 घटनाओं की वजह से पूरी दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए. परन्तु केजरीवाल के ट्वीट के कुछ घण्टे बाद ही आदर्श नगर में सरे राह हत्या की यह वारदात हो गयी.


क्या है मामला


पुलिस के अनुसार सिमरन कौर शनि बाजार में कुछ सामान लेने के लिए गयीं थी. जब वह बाजार से वापस लौटी और अपनी गली में घुसी ही थीं कि अचानक से एक लड़का पीछे से आया और सिमरन के गले से चैन खींचने लगा. सिमरन के विरोध करने पर झपटमार ने चाकू से वार कर सिमरन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सिमरन को नजदीक ही फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. हत्या का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है.


16 फरवरी को पटियाला में बेटी का जन्मदिन भी मनाया था


सिमरन के देवर लकी ने बताया कि 16 फरवरी को सिमरन की बेटी का जन्मदिन था. बेहद हंसी खुशी बेटी का जन्मदिन मनाया गया था. उस दिन सिमरन भाभी के मायके वाले भी पटियाला आये थे, उन्हें लेने क्योंकि सिमरन की बहन कनाडा से आई हुईं थीं. इसलिए उन्होंने कहा था कि सिमरन कुछ दिल्ली अपने मायके रहने के लिए चल ले. सिमरन के ससुर और पति प्रिंस ने उसे मायके वालों के साथ भेज दिया था.


जहांगीरपुरी से बरामद हुई है स्कूटी


पुलिस सूत्रों के अनुसार झपटमार एक नहीं दो थे. एक युवके जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, वह पैदल ही शनि बाजार से पीछा करता हुआ आ रहा था. उसके पीछे लाल रंग की स्कूटी पर सवार उसका साथी भी मौजूद था. जब झपटमार ने वारदात को अंजाम दिया और सिमरन को चाकू मार कर पैदल भागा तो उसका साथी स्कूटी लेकर उसके नज़दीक आया और उसे अपने साथ बैठा कर ले गया. सीसीटीवी में यह सारी घटना कैद हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी को जहांगीरपुरी इलाके से बरामद कर लिया.


कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है आदर्श नगर में


आदर्श नगर के गुरु नानक मार्ग पर रहने वाले अनिल कुमार सिंघल का कहना है कि यह घटना शनिवार रात 9 बजे के बाद की है. यहां ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. सिमरन की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी. अभी वह अपने मायके आयी हुई थीं. एक लड़का पीछे से आया और चैन खींचने लगा. विरोध किया तो उसने महिला के चाकू मार दिया. यहां कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. पुलिस के खिलाफ अगर कोई बोलता है, तो पुलिस उसे ही फंसाने लगती है.


क्या कहना है परिवार का


सिमरन की मौसी ने बताया सिमरन पिछले शनिवार को अपने मायके आई थी. कल वह अपनी मम्मी के साथ बच्चे की दवाई लेने के लिए केमिस्ट तक गई थी. जब वो लौट रही थी, तो गली में ही एक लड़का पीछे से पैदल आया और सिमरन के गले से चेन खींचने लगा. चैन में एक लॉकेट भी था. उस लड़के ने पहले चाकू से लॉकेट या चैन काटी, लेकिन सिमरन को जब पता चला तो उसने उसका विरोध किया. उस लड़के को धक्का भी मारा और इसी बीच में युवक ने सिमरन के चाकू मार दिया. सिमरन की शादी 3 साल पहले हुई थी. उसका ससुराल पटियाला में है. झपटमार अकेला नहीं था. उसका साथी स्कूटी पर उसका इंतजार कर रहा था और वह लड़का चाकू मारने के बाद उस पर सवार होकर फरार हो गया.