दिल्ली:आरएमएल अस्पताल में कोरोना वायरस के डर से नहीं किया गया महिला को अटेंड, इमरजेंसी गेट पर महिला ने तोड़ा दम
लालबाबू का बेटा कहता है कि मेरे पापा कई बार डॉक्टरों के पास गए लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी. हम सब भाई बहनों के ऊपर से मां का साया उठ गया, उसकी भरपाई कौन करेगा ?
![दिल्ली:आरएमएल अस्पताल में कोरोना वायरस के डर से नहीं किया गया महिला को अटेंड, इमरजेंसी गेट पर महिला ने तोड़ा दम Delhi: Woman was not attended in RML hospital due to fear of corona virus, woman died at the emergency gate ANN दिल्ली:आरएमएल अस्पताल में कोरोना वायरस के डर से नहीं किया गया महिला को अटेंड, इमरजेंसी गेट पर महिला ने तोड़ा दम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/01032053/RML.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लालबाबू की पत्नी कि मृत्यु कोरोना वायरस से नहीं हुई. इसे प्रमाणित करने के लिए वो रिपोर्ट काफी है जिसमें महिला कॉविड 19 टेस्ट के बाद निगेटिव पाई गई. लेकिन परिवार का आरोप है कि आरएमएल अस्पताल की नजरअंदाजी और ढीले रवैए के कारण महिला कि जान चली गई. पति लालबाबू एबीपी न्यूज को बताया कि " मैं और मेरा बेटा घंटों तक एम्बुलेंस को बुलाते रहे लेकिन एम्बुलेंस को आने में 8 घंटे लग गए."
महिला जाहिदा खातून का 7 साल से आरएमएल अस्पताल में किडनी का इलाज चल रहा था. डायलासिस की जरूरत पड़ने पर परिवार ने एम्बुलेंस को बुलाया था, करीब 8 घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची लेकिन इसके बाद अस्पताल द्वारा महिला को भर्ती करने से मना कर दिया गया. अस्पताल ने पहले मरीज़ का कोरोनावायरस टेस्ट कराने को कहा "मुझे बोला गया कि पहले कोरोना वायरस की जांच करा कर आइए. मैंने डॉक्टरों को बताया कि 15 तारिख को जांच हो चुकी है ,लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई है.
लालबाबू ने बताया कि, ''आरएमएल अस्पताल ने मेरी पत्नी को एडमिट करने से मना कर दिया. किसी डॉक्टर ने मेरी पत्नी को हाथ तक नहीं लगाया. डॉक्टर ने दूरी बनाए रखी और बोला महिला को घर ले जाओ."
आरएमएल अस्पताल के इमरजेंसी गेट के सामने रविवार सुबह को महिला ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. इस मामले पर जनहित याचिका डालने वाले एनजीओ ''नई सोच'' ने हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया , कोर्ट ने आरएमएल अस्पताल को जल्द से जल्द समाधान ढूंढने के लिए आदेश दिए . लालबाबू और परिवार को जल्द से जल्द उनकी पत्नी का शव सौंपने के लिए भी कहा गया.लिहाज़ा परिवार को महिला का शव 4 दिन बाद मिल सका है.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल से जब हमने उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कोई भी औपचारिक प्रतिक्रिया इस मामले पर देने से मना कर दिया.
दिल्ली: चांदनी महल थाने के 26 पुलिस कर्मियों ने क्वॉरन्टीन पूरा करने के बाद वापस ज्वाइन की ड्यूटी, फूलों से किया गया स्वागत ‘आरोग्य-सेतु ऐप’ को लेकर भारतीय सेना ने जारी की एडवाइजरी, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पर फर्जी ऐप को बनाने का शक![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)