नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित तौर पर ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने इस बाबत शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मालीवाल ने हाल ही में 'ब्वाइस लाकर रूम' और जेल में बंद जामिया की छात्रा सफूरा जरगर के अजन्मे बच्चे के पिता के मसले पर आवाज उठाई थी.


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने साइबर अपराध प्रकोष्ठ में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा कि ट्विटर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा, ''व्यक्ति ने अपने संदेश में जान से मारने की धमकी दी. ऐसे लोगों पर तत्काल मामला दर्ज होना चाहिए और गिरफ्तार किया जाना चाहिए.''


स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर लिखा, तमाम अपशब्दों के साथ लिखा है, "औरत है औरत बनकर रह, मर्द बनने की कोशिश मत कर, वरना सीधी गोली मार देंगे" ऐसे गुंडो से पहले औरों के लिए लड़ो और फिर अपने लिए भी लड़ो! कब बदलेगी ऐसी घटिया सोच!






दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है, आशा है पुलिस तुरंत कार्यवाई करेगी.


यह भी पढ़ें-


एक दिन में 22 लोगों की मौत के बाद एक्शन में सरकार, एम्स के डायेरक्टर को विशेष विमान से अहमदाबाद भेजा गया