नई दिल्ली: यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से सोनिया विहार और भागीरथी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कामकाज प्रभावित हो गया था, जिससे कुछ इलाकों में पानी की सपलाई प्रभावित होने की सूचना दिल्ली जलबोर्ड ने जारी की थी. दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की शॉर्टेज को लेकर संदेश जारी किया गया था. वॉटर सप्लाई आज से सामान्य होगी.
प्रदूषण की वजह से प्रभावित हुआ कामकाज
दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया था, "हरियाणा से जो पानी यमुना में छोड़ा जाता है और फिर वो दिल्ली आता है उसमें अमोनिया का स्तर काफी बढ़ गया है. अमोनिया का स्तर 3PPM (पार्ट्स पर मिलियन) तक चला गया है. पानी में इस बढ़ते प्रदूषण की वजह से सोनिया विहार और भागीरथी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कामकाज प्रभावित हुआ और प्लांट को बंद करना पड़ा."
हालांकि आज जानकारी देते हुए राघव चड्ढा ने बताया कि इन दोनों प्लांट की क्षमता कुल मिलाकर 250 MGD है. ये दोनों ट्रीटमेंट प्लांट दिल्ली जल बोर्ड के बड़े प्लांट हैं, भागीरथी प्लांट की क्षमता 110 MGD है और सोनिया विहार प्लांट की क्षमता 140 MGD है. हम लोग हरियाणा सरकार से भी बातचीत करके इसका स्थायी समाधान खोजने पर लगे हुए हैं. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इन दोनों प्लांट्स में 50% क्षमता के साथ कामकाज शुरू हो गया है और हमें गंदगी साफ करने में सफलता मिल गई है.
यूपी सरकार से की मदद की अपील- चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से भी बातचीत जारी है, क्यों दिल्ली में गंगा का पानी उत्तर प्रदेश के रास्ते से आता है. हमने उत्तर प्रदेश सरकार से भी मदद की अपील की है. ऊपरी गंग नहर में सालाना मेंटेनेंस जारी होने की वजह से भी दिल्ली में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है. पानी की समस्या को दूर करने के लिए हम लगातार हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों से बातचीत कर रहे हैं और उनका सहयोग मांग रहे हैं. हमें ये समझने की जरूरत है कि दिल्ली चारों तरफ से जमीन से घिरा हुआ प्रदेश है ऐसे में अगर दिल्ली तक आने वाले पानी में अमोनिया बढ़ता है तो हमें अपने ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ते हैं. दिल्ली जल बोर्ड पानी की सप्लाई को सामान्य करने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. 31 अक्टूबर सुबह तक सभी प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी.
इन इलाकों में प्रभावित हुई पानी की सप्लाई
सोनिया विहार और भागीरथी प्लांट बंद होने की वजह से दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और NDMC के जिन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई, वो इलाके हैं-गोकुलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंदनगरी, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, मयूर विहार, कोंडली, विवेक विहार, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, ब्रह्मपुरी, गांधी नगर, सराय काले खां, ओखला, बदरपुर, सरिता विहार, वसंत कुंज, महरौली, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, लोधी रोड, काका नगर.
दिल्ली जल बोर्ड के पास 9 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
गौरतलब है कि दिल्ली जल बोर्ड के पास 9 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और 8 सीवेज टेस्टिंग लैब्स हैं. हर लैब में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं और उनमें प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इन लैब्स के लिए सीवर पंपिंग स्टेशन और नालों से सैंपल लिया जाता है और फिर उनकी जांच की जाती है. यमुना के वजीराबाद से ओखला बराज तक के बहाव की गुणवत्ता की भी समय समय पर जांच की जाती है. दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली में पानी के उत्पादन और वितरण की जिम्मेदारी निभाता है साथ ही सीवर मैनेजमेंट और गंदे पानी के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी भी दिल्ली जल बोर्ड की है.