नई दिल्ली: दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. सोमवार को यमुना 204.7 मीटर पर बह रही थी और रविवार शाम छह बजे हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 8.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद इसका जलस्तर 207 मीटर तक बढ़ने की संभावना है. आज शाम तक हथनीकुंड का पानी दिल्ली पहुचेगा. हालात को देखते हुए निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है.


सुबह 6 बजे 53,767 क्यूसेक पानी छोड़ा गया


बारिश होने के साथ-साथ हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर बढ़ रहा है और आज सुबह 10 बजे तक यमुना का जलस्तर 207 मीटर तक बढ़ सकता है, जिससे लोगों की जान और माल को खतरा हो सकता है. सुबह 6 बजे 53,767 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, इससे एक घंटे पहले 72000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. कल भी काफी पानी हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया था. फ़िलहाल यमुना खतरे के निशान से ऊपर 205.90 मीटर पर बह रही है जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है. लोहे के पुल को प्रसाशन ने सड़क और रेल यातायात के किए बंद कर दिया है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी के सोमवार शाम तक खतरे का निशान पार करने की आशंका जताते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से अनुरोध किया कि वे प्रशासन की ओर से बनाए गए अस्थायी आश्रय स्थलों में चले जाएं. नदी का जल स्तर बढ़ने के मुद्देनजर प्रशासन ने लोहे के पुल को बंद कर दिया है. के


सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार- केजरीवाल


जरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगले दो दिन महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उनकी सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. केजरीवाल ने स्थिति का आकलन करने और प्रबंधों का जायजा लेने के लिए मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है. अबतक 2,120 अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए हैं, जहां खाना, पानी और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं.आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, निचले इलाकों में रहने वाले 23,800 से ज्यादा लोगों को वहां से निकालने की जरूरत है.


यह भी पढें-

पीएम मोदी और इमरान ने अलग-अलग की ट्रंप से फोन पर बात, मोदी ने इमरान को बताया 'शांति का दुश्मन'

यूपी: राज्य सरकार का फैसला- सरकारी खजाना भरने के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए गए

Rajiv Gandhi: भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे, कंप्यूटर क्रांति के जनक के तौर पर किया जाता है याद

क्या भारत में 5G नेटवर्क का परीक्षण करके चीन के लिए जासूसी करेगी हुवावे? ABP न्यूज़ का बड़ा खुलासा