दिल्ली में कैसे साफ होगी यमुना? मोदी सरकार ने संसद में बताया पूरा प्लान
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी किए गए अपने संकल्प पत्र में यमुना की सफाई को एक अहम चुनावी मुद्दा बनाया था. हालांकि, सरकार गठन से पहले ही इस पर काम भी शुरू कर दिया गया.

दिल्ली में यमुना नदी की सफाई को लेकर सरकार क्या कदम उठा रही है. लोकसभा में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जल शक्ति मंत्रालय ने बताया कि ऐसे एक नहीं बल्कि कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके जरिए गंदे नाले को यमुना में गिरने से रोका जा सके और साथ ही यमुना को साफ किया जा सके.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने अपने जवाब में बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में यमुना को साफ करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. उदाहरण के तौर पर मौजूदा 3 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जो की कोंडली, रिठाला और यमुना विहार में है उनको फिर से शुरू करने की तैयारी है. साथ ही मौजूद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य क्षमता को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा सोनिया विहार में एक नया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की तैयारी है साथ ही नालों के ऊपर इंटरसेप्टर लगाने की भी तैयारी है जिससे कि यह पता चल पाएगा कि यमुना में गिरने वाला पानी कितना प्रदूषित है.
दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, जल बोर्ड के साथ कर रहा बैठक
जल शक्ति मंत्रालय ने अपने जवाब में यह भी बताया है कि दिल्ली में लगे तमाम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की निगरानी दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार कर रहा है. यमुना की साफ सफाई को लेकर दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड लगातार दिल्ली जल बोर्ड के साथ बैठक भी कर रहा है. जल शक्ति मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि यमुना से सिल्ट को निकालने के लिए ड्रेजिंग का काम भी बाढ़ नियंत्रण विभाग लगातार कर रहा है. इस बाबत दिल्ली सरकार कई विशेषज्ञों की मदद भी ले रही है.
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी किए गए अपने संकल्प पत्र में यमुना की सफाई को एक अहम चुनावी मुद्दा बनाया था. हालांकि, सरकार गठन से पहले ही इस पर काम भी शुरू कर दिया गया और अब फिलहाल कोशिश की जा रही है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यमुना को लेकर जो वादा किया है वह पूरा किया जा सके और लोगों को इस ओर होता हुआ काम भी नजर आ जाए.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
