दिल्ली: यमुना की चपेट में निगम बोध घाट, अंतिम संस्कार करने में आ रही है परेशानी
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों से लोगों को खाली करवाया जा रहा है. निचले इलाकों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
नई दिल्लीः यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण दिल्ली में अंतिम संस्कार करने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के निगम बोध घाट में पानी भर जाने के कारण 10 प्लेटफॉर्म बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. फिलहाल घाट से दूर और अंदर मौजूद प्लेटफॉर्म पर अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की गई है. कई प्लेटफॉर्म मौजूद होने के कारण अभी भी इस घाट पर दाह संस्कार किया जा रहा है.
प्रशासन ने चेतावनी जारी कहा है कि यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ऐसे में कोई भी व्यक्ति पानी के अंदर न जाएं. निचले इलाकों से लोगों को खाली करवाया जा रहा है.
यमुना का जलस्तर लाल निशान पार करने के कारण नदी पर बने पुराने लोहे के पुल को अधिकारियों ने सड़क और रेल यातायात के लिए बंद कर दिया है. निचले इलाकों से निकाले गए लोगों को राहत टेंटों में भेजा गया है.
दिल्ली सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. सरकार ने कहा कि आने वाले दो दिन काफी गंभीर हैं. किसी प्रकार की मदद के लिए 011-22421656 और 011- 21210849 पर कॉल की जा सकती है.