Goa EDM Festival: गोवा में EDM फेस्टिवल के दौरान दिल्ली के युवक की मौत, डांस करते-करते हो गया था बेहोश
Delhi Youth Death: दिल्ली के 26 वर्षीय युवक करण कश्यप की गोवा में EDM फेस्टिवल के दौरान मौत हो गई. अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
Goa EDM Party Accident: दिल्ली के एक 26 वर्षीय युवक करण कश्यप की गोवा में रविवार (29 दिसंबर) को मौत हो गई. पुलिस के अनुसार वह शनिवार (28 दिसंबर) रात गोवा के धार्गल पेरनेम में आयोजित एक इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (EDM) फेस्टिवल में बेहोश हो गए थे. उनके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि कश्यप को करीब 9:45 बजे कार्यक्रम के दौरान बेहोशी आ गई थी. इसके बाद उन्हें तुरंत मापुसा के एक हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया, लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान ही उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक करण आईटी सेक्टर में काम करते थे.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि कश्यप की मौत की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और विसेरा समेत बाकी नमूनों को केमिकल टेस्ट के लिए सुरक्षित कर लिया गया है. उत्तर गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने कहा “मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम गोवा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है और अगर किसी तरह की गड़बड़ी सामने आई तो उचित कदम उठाए जाएंगे.” इस घटना ने गोवा में हो रहे EDM फेस्टिवल्स को लेकर सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.
गोवा में संगीत कार्यक्रमों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस घटना के बाद गोवा में आयोजित हो रहे बड़े संगीत कार्यक्रमों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं. स्थानीय नागरिकों और आयोजकों का मानना है कि ऐसी घटनाएं न केवल कार्यक्रमों की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं बल्कि दर्शकों की सुरक्षा भी जोखिम में डाल सकती हैं.
हालांकि पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा है कि वे मामाले की पूरी तरह से जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों. पुलिस का ये भी कहना है कि वे आगामी कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करेंगे ताकि लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: लखनऊ में सीएम आवास के नीचे शिवलिंग, खुदाई कराएं! अखिलेश यादव का सनसनीखेज दावा