Delhi Water level in Yamuna: देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सभी लोगों से नदी के किनारों की तरफ न जाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यमुना के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं. सभी लोगों से सरकार और प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा गया है. 


अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'हम स्तिथि पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.' इससे पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. लोगों से अपील है कि वे नदी से दूर रहें. 


वार्निंग जोन के पास पहुंच गया है यमुना का जलस्तर 


परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. विस्थापितों के लिए कैम्प्स लगाएं गए हैं, जहां उनके रहने और खाने के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. दरअसल, यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बोट क्लब इंचार्ज हरिश कुमार के मुताबिक, दिल्ली में युमान नदी का जलस्तर वार्निंग जोन के पास पहुंच गया है. 


बता दें कि, दिल्ली में नौ बाढ़ संभावित इलाके हैं, जिसमें सीलमपुर की किसान बस्ती, सोनिया विहार में एमसीडी टोल, आईएसबीटी वाली किसान बस्ती, पुराना लोहे का पुल, अन्नपूर्णा मंदिर, बदरपुर खादर गांव, उस्मानपुर पुस्ता, सबपुर बस टर्मिनल और गढ़ी मांडू गांव इलाके शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें : 


CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, साइबर सेल कर रही थी तलाश


Delhi News: 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, द्वारका इलाके से दो बांगलादेशी नागरिक गिरफ्तार, कई पासपोर्ट बरामद