दिल्ली में 1 अगस्त से खुलने जा रहा है चिड़ियाघर, ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगी एंट्री
दिल्ली के चिड़िया में अभी एंट्री सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही हो पाएगी. सभी कोविड-19 के संबंधित प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन कराया जाएगा. ऑनलाइन बुकिंग की 31 जुलाई से शुरुआत होगी.
![दिल्ली में 1 अगस्त से खुलने जा रहा है चिड़ियाघर, ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगी एंट्री Delhi Zoo to reopen from August 1 in two shifts 9 am to 12 pm and 1 pm to 4 pm दिल्ली में 1 अगस्त से खुलने जा रहा है चिड़ियाघर, ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगी एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/44306c2c4f8b196b9aca6f7382800548_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना महामारी के चलते बंद दिल्ली का चिड़ियाघर एक बार फिर से खुलने जा रहा है. एक अगस्त से यह दो शिफ्ट में खुलने जा रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक रहेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक.
दिल्ली के चिड़िया में अभी एंट्री सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही हो पाएगी. सभी कोविड-19 के संबंधित प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन कराया जाएगा. ऑनलाइन बुकिंग की 31 जुलाई से शुरुआत होगी. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिल्ली चिड़िया घर के डायरेक्टर रमेश पांडेय ने इस बात की जानकारी दी.
Delhi Zoo to reopen from August 1 in two shifts -- 9 am to 12 pm and 1 pm to 4 pm. Entry will be granted strictly through online booking. All COVID-19 protocols will be observed. Online booking will be opened from July 31: Delhi Zoo Director Ramesh Pandey to ANI pic.twitter.com/dbZFAf96l9
— ANI (@ANI) July 26, 2021
गौरतलब है कि कोरोना के चलते कई चीजों में लगी प्रतिबंध में छूट दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फुल कैपसिटी के साथ मेट्रो और बसों को भी सोमवार से चलाने की इजाजत दे दी गई है. अब सभी सीटों पर बैठकर लोग यात्रा कर पाएंगे, लेकिन खड़े होकर यात्रा करने पर अब भी पाबंदी है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.
यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त द्वार भी खोल दिए गए हैं, ताकि यात्रियों की आवाजाही को सुलभ बनाया जा सके। डीएमआरसी ने पहले ही 260 द्वार यात्रियों के लिए खोल रखे थे, अब इनके अलावा 16 और द्वार यात्रियों के लिए खोले गए हैं. अब लोग सभी स्टेशनों पर 276 द्वार का इस्तेमाल कर सकते हैं. डीएमआरसी ने कहा कि जिन स्टेशनों पर अतिरिक्त द्वार खोले गए हैं, उनमें जनकपुरी पश्चिम, करोल बाग, वैशाली, कश्मीरी गेट, केन्द्रीय सचिवालय और एमजी रोड शामिल हैं.
दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों और मौत की संख्या में वृद्धि देखी गई थी. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में स्थिति में सुधार आया है, जिसके बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से शहर को दोबारा खोल रही है. नवीनतम अनलॉक दिशानिर्देश के तहत राष्ट्रीय राजधानी की जीवनरेखा दिल्ली मेट्रो का परिचालन सोमवार से शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ करने की घोषणा की गई है, लेकिन यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वहीं, डीएमआरसी ने सेवा के थोड़ी देर प्रभावित होने के संबंध में सुबह आठ बजे ट्वीट किया ‘‘ सोमवार सुबह करीब छह बजकर 42 मिनट पर हल्के झटकों के कारण मानक प्रक्रिया के अनुरूप ट्रेनों को सतर्क गति से चलाया गया और अगले प्लेटफॉर्म पर रोका गया. सेवाएं अब सामान्य हैं.’’
सूत्रों ने पहले बताया था कि प्रत्येक डिब्बे में 50 लोग ही यात्रा कर सकते हैं. इससे पहले एक डिब्बे में 300 लोग यात्रा करते थे, 50 सीट पर बैठकर और 250 लोग खड़े होकर यात्रा करते थे. डीएमआरसी ने लोगों से अवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है. डीएमआरसी में 242 स्टेशनों में 10 लाइनें हैं, और गुड़गांव में रैपिड मेट्रो सहित कुल 264 स्टेशन हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना की दवाओं के अवैध भंडारण के मामले में गौतम गंभीर को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, वापस ली याचिका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)