दिल्ली में 18 से 25 मार्च के बीच होगा 'राष्ट्र रक्षा महायज्ञ'
पूर्व दिल्ली से सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव महेश गिरी ने इसकी घोषणा की है.
नई दिल्ली: देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक 8 दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन राजधानी दिल्ली में किया जाएगा. पूर्वी दिल्ली से सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव महेश गिरी ने इसकी घोषणा की है. यह आयोजन श्री योगिनी पीठम् के तत्वाधान में किया जाएगा.
इस महोत्सव में 'राष्ट्र रक्षा महायज्ञ' का आयोजन 18 से 25 मार्च 2018 के बीच होगा. बगलामुखी महायज्ञ में 108 कुंड, जिसमें एक मुख्य सूर्य कुंड होगा. इस महायज्ञ में 1111 ब्राह्मण शामिल होंगे जो 2.25 करोड़ मंत्रों के मंत्रोच्चार के साथ मां बगलामुखी की उपासना करते हुए यज्ञ करेंगे. यज्ञ का आयोजन लाल किला मैदान दिल्ली में होगा.
इस अवसर पर बोलते हुए महेश गिरी ने कहा, 'राष्ट्र रक्षा महायज्ञ' का उद्देश्य हमारे देश की सुरक्षा, समृद्धि और प्रगति सुनिश्चित करना है. हम हर भारतीय के अंदर देश की समृद्ध विरासत के प्रति समर्पण और राष्ट्रवाद की भावना को विकसित करना चाहते हैं.
इस महायज्ञ में देश भर में हर घर से एक चम्मच घी लाई जाएगी. इसके लिए 'घी रथ यात्रा' देश के अलग-अलग राज्यों में शुरू होगी, जिसमें घी देने वाले परिवारों से घी लेकर उसे महायज्ञ में लाया जाएगा. यह कोशिश देश भर में जनमानस की भावनाओं को इस महायज्ञ से जोड़ने के लिए की जाएगी.
यज्ञ के आठों दिन एक-एक संकल्प लिया जाएगा जिससे देश भर में मौजूद बुराई को खत्म करके आगे प्रगति के पथ पर चलने की तैयारी की जाएगी. पूरे देश के कलाकार हर शाम को देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए नृत्य, संगीत और लोक कला के माध्यम से भारत की विविधता का जश्न मनाएंगे.