Weather Updates: दिल्लीवालों को आज मिली बारिश से राहत, जानें- देश के मौसम का हाल
शुक्रवार के दिन दिल्ली वालों को बारिश से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. इससे पहले सोमवार से गुरुवार तक हुई झमाझम बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया था.
![Weather Updates: दिल्लीवालों को आज मिली बारिश से राहत, जानें- देश के मौसम का हाल Delhiites got relief from rain today know the condition of the country s weather Weather Updates: दिल्लीवालों को आज मिली बारिश से राहत, जानें- देश के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/955a7a86c8c1f46dfab318fc2034db43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में पिछले पांच दिनों से जारी लगातार बारिश के बाद आज शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली है. जोरदार बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी भरने के कारण गाड़ियों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के इलाको में पानी भरने के कारण विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला.
दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक 229.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. यह रिकॉर्ड सितंबर महीने के 125.1 मिलीमीटर के दोगुना के करीब है. मौसम विभाग की माने तो इस महीने दिल्ली में और भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है.
वहीं बिहार में भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश केराण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई इलाकों में गंगा, गंडक और कोसी नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जम गया है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव वाली स्थिति बन गई है. लोगों को पानी में घुसकर गुजरना पड़ता है.
असम के कई इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है. मोरीगांव जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके में ग्रामीणों के लिए रसोई गैस सिलेंडर नाव के जरिए पहुंचाया जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)