गर्मी से मिलेगी आज दिल्लीवासियों को राहत, हल्की बारिश के बाद रहेगा मौसम ठंडा
दिल्ली में 15 जून तक मोनसून पहुंचने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने बीते दिन बताया कि 27 जून के निर्धारित समय से करीब 12 दिन पहले ही इसके दस्तक देने की संभावना है.
नई दिल्ली: मानसून ने दक्षिण भारत में दस्तक दे दी है. केरल, कर्नाटक से होते हुए महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है. वहीं, दिल्ली में 15 जून तक मोनसून पहुंचने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने बीते दिन बताया कि 27 जून के निर्धारित समय से करीब 12 दिन पहले ही इसके दस्तक देने की संभावना है.
आज हो सकती है दिल्ली में हल्की बारिश
वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. दरअसल, दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. साथ ही धूल भरी हवाएं-आंधी भी चलने की आंशका जतायी गई है.
अगले 24 घंटों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के हिसाबा से चल सकती है हवा - मौसम विभाग
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही थोड़ी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के हिसाबा से हवा चल सकती है.
दिल्ली में अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी हल्की बारिश समेत धूल भरी आंधी- मौसम विभाग
साथ ही हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. विभाग के मुताबिक ऐसा अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा. वहीं, बीते दिन दिल्ली में उसम भरी गर्मी देखने को मिली. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत तापमान से एक डिग्री कम रहा.
यह भी पढ़ें.