(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली की हवा में बढ़ा खतराः एयर क्वालिटी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने की कगार पर
सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के 18 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ दर्ज की गई जबकि 18 स्थानों पर यह ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में रही.
नई दिल्लीः दिल्ली में एयर क्वालिटी फिर से गंभीर श्रेणी के कगार पर पहुंच गयी है. हवा की कम रफ्तार जैसी मौसमी परिस्थितियों से प्रदूषण स्तर बढ़ने के कारण ऐसा हुआ है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के मुताबिक, समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स 399 दर्ज किया गया जो ‘‘बहुत खराब’’ की श्रेणी में आता है. सोमवार को दिल्ली की हवा में अतिसूक्ष्म कणों- पीएम 2.5 का स्तर 265 दर्ज किया गया जबकि पीएम 10 का स्तर 461 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के 18 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ दर्ज की गई जबकि 18 स्थानों पर यह ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में रही.
गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में एयर क्वालिटी गंभीर रही जबकि गुड़गांव में स्थिति में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. वहां पर पर गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गयी.
एयर क्वालिटी इंडेक्स में शून्य से 50 अंक तक एयर क्वालिटी को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 तक ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 तक ‘‘सामान्य’’, 201 से 300 के स्तर को ‘‘खराब’’, 301 से 400 के स्तर को ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के स्तर को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में रखा जाता है.
दिवाली के बाद गुरूवार को वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में चली गयी थी. शनिवार को थोड़े सुधार के पहले यह गंभीर श्रेणी में बनी हुई थी. उसके बाद से एयर क्वालिटी बहुत खराब से गंभीर श्रेणी के बीच बनी हुई है.
क्या राहुल गांधी ने वाकई कहा था बस, ट्रक पेट्रोल से चलते हैं, जानें पूरा सच
वाराणसी में बोले पीएम मोदी, अब सिर्फ विकास की राजनीति चाहती है देश की जनता