नई दिल्ली: दिल्ली की एयर क्वालिटी में गुरुवार को हल्का सा सुधार देखा गया. शहर की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' से ‘खराब’ श्रेणी में आ गई. अधिकारियों ने बताया कि हवा की गति तेज होने के बाद यह सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के मुताबिक समग्र एयर क्वालिटी सूचकांक (एक्यूआई) 273 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में आता है.


डेटा के मुताबिक, दिल्ली के 12 इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब दर्ज की गई जबकि 22 स्थानों पर यह ‘खराब’ श्रेणी में थी. इसमें कहा गया है कि हवा में अतिसूक्ष्म कणों पीएम 2.5 का स्तर 134 और पीएम 10 का स्तर 280 दर्ज किया गया. आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुड़गांव सभी जगह एयर क्वालिटी ‘खराब’ दर्ज की गयी.


भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, हवा की गति बढ़ने के कारण वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया. एयर क्वालिटी सूचकांक में शून्य से 50 अंक तक हवा की गुणवत्ता को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम और सामान्य’, 201 से 300 के स्तर को ‘खराब’, 301 से 400 के स्तर को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है. दिल्ली की एयर क्वालिटी पिछले हफ्ते से बहुत खराब की श्रेणी में बनी हुई थी और बुधवार को कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर दर्ज किया गया था.