नई दिल्ली: इस साल दूसरी बार शनिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अच्छी हो गयी. मानसून के सक्रिय रहने से हवा से प्रदूषणकारी तत्व धुल गए. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के मुताबिक नई दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 48 दर्ज किया गया. सूचकांक में यह अंक अच्छी श्रेणी में आता है.


सीपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से हवा में मौजूद प्रदूषणकारी तत्वों के बह जाने से वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में 0-50 के बीच हवा की गुणवत्ता को अच्छी, 51-100 के बीच की श्रेणी को संतोषजनक, 101-200 को औसत, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को अत्यंत खराब श्रेणी के तौर पर निर्धारित किया गया है.


पीएम 10 का स्तर दिल्ली-एनसीआर और दिल्ली में 46 दर्ज किया गया. इस मामले में भी हवा की गुणवत्ता अच्छी है. सीपीसीबी के आंकड़े के मुताबिक शुक्रवार को सूक्ष्म कण पीएम 2.5 का सूचकांक दिल्ली एनसीआर में 23, दिल्ली में 22 दर्ज किया.