नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई 11 मौतों के राज अभी तक एक राज ही बना हुआ है. क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. लगतार इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों की माने तो अब क्राइम ब्रांच की टीम एक दाढ़ी वाले शख्स की तलाश में है. पुलिस को जानकारी मिली है कि वो शख्स घर पर आता जाता रहता था और हो सकता है कि उसी ने इनका ब्रेन वॉश किया हो.


रजिस्टर के 37 पन्नों पर बरगद के पेड़ का जिक्र


सूत्रों की माने तो वो दाढ़ी वाला शख्स दो-ढाई घंटे रुकता था. पुलिस को उसी पर इन लोगों का मोक्ष के नाम पर ब्रेन वॉश करने का शक है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं सूत्रों की माने तो रजिस्टर के 37 पन्नों पर बरगद के पेड़ की पूजा के बारे में लिखा है. ये भी लिखा है कि ये पूजा रात को 12 से एक बजे के बीच करनी है. क्राइम ब्रांच के सूत्र बताते हैं कि जिस हालत में सभी 10 शव लटके थे, वो बरगद के पेड़ की बड़ी-बड़ी जटाओं की तरह ही थे. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या इन मौत का किसी पूजा विशेष से सीधा रिश्ता है? पुलिस पड़ताल में जुटी है.


पुलिस अब आत्महत्या के आधार पर कर रही है जांच


क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम में फांसी लगने से मौत होने के खुलासे के बाद पुलिस अब इस केस की जांच सामूहिक आत्महत्या के आधार पर कर रही है. पहले पुलिस ने  हत्या का मामला दर्ज किया था.


पुलिस की तहकीकात में पांच फोन नंबर सामने आए हैं. जिन पर लगातार बातें होती थीं. पुलिस इन फोन नंबरों की पड़ताल कर रही है. रजिस्टर में ये भी लिखा है, ‘’हम मरने नहीं जा रहे हैं, बल्कि परमात्मा से मिलकर वापस आ जाएंगे. पूजा के लिए शनिवार और रविवार का दिन चुना गया था. क्रिया रात 12 से एक बजे के बीच करनी है. इससे पहले हवन करना है. खुद अपने हाथ बांधने हैं. क्रिया के बाद दूसरा खोलेगा.’’


ललित और उसकी पत्नी ने लगाई बाकियों को फांसी!


ललित और उसकी पत्नी की मौत सबसे आखिरी में हुई. जो वीडियो सामने आई है उसमे साफ देखा जा सकता है कि दोनों के हाथ खुले हुए थे. क्राइम ब्रांच की टीम इस एंगल पर भी जांच कर ही है कि कहीं इन दोनों ने पहले सबको मोक्ष प्राप्ति के लिए तैयार किया और उनके मरने के बाद खुद भी फांसी लगा ली. एबीपी न्यूज़ ने घर की दीवार में 11 पाइप देखे थे. इन पाइप का क्या 11 मौतों से भी कोई संबंध है? क्योंकि घर मे 11 लाशें मिली, पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है. जब एबीपी न्यूज़ ने पड़ताल की तो जानकारी मिली कि ये पाइप ललित ने हवा के लिए लगवाए थे.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली: 11 मौतों के पीछे परिवार के छोटे बेटे ललित पर शक, तंत्रमंत्र की तरफ इशारा करती हैं रजिस्टर में लिखी बातें


बड़ा खुलासा: मरना नहीं चाहता था भाटिया परिवार, अनुष्ठान के लिए बांधी मुंह-आंख पर पट्टी- सूत्र

दिल्ली: 11 की मौत मामले में तंत्र-मंत्र के एंगल से जांच शुरू, अब एक बाबा की है तलाश

दिल्ली: 11 पाइप और 11 सवालों में उलझा 11 मौतों का रहस्य