नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में आज तड़के एक ही घर में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की सूचना से सनसनी फैल गई. 11 में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं, जिनमें तीन नाबालिग भी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जब घर में पहुंची तो 10 लोगों की लाश चुन्नी के जाल से लटकी हुई थी. जबकि एक बुजुर्ग महिला की लाश कमरे में मुंह के बल पड़ी थी. कुछ लाशों के पैर जमीन से छू रहे थे और हाथ-पैर बंधे थे. कुछ शवों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. ऐसे में मौत का रहस्य गहरा गया है. सभी शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.


सुबह साढ़े सात बजे जब बुराड़ी के संत नगर की इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो उसके फौरन बाद पुलिस ने आत्महत्या (सुसाइड) का अंदेशा जताया था. पुलिस अपनी शुरुआती जांच में अब भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. हालांकि, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. कुछ ऐसे सबूत और परिस्थितिजन्य साक्ष्य मिल रहे हैं जिससे ये भी अंदेशा होता है कि ये सुसाइड नहीं है.


इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. यानि सुसाइड में गला दबाकर हत्या क्यों की जाएगी. पुलिस को दूसरा शक है कि आखिर कई शवों के हाथ और पैर क्यों बंधे हुए थे. तीसरा शक दरवाजों का खुला होना भी संदेह को बढ़ाता है. चौथी वजह जो शव लटके मिले वो जमीन से काफी सटे हुए थे. इन चार वजहों से पुलिस को अब शक है कि यह हत्या का मामला भी हो सकता है. अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. तभी मौत की गुत्थी सुलझेगी.



आपको बता दें कि पूरा परिवार बुराड़ी के संत नगर में अपने दो मंजिला घर में एक ग्रॉसरी की दुकान और प्लाइवुड की दुकान चलाता था. एक अधिकारी ने बताया कि दुकान रोजाना सुबह छह बजे खुल जाती थी लेकिन जब आज सुबह 7.30 बजे तक दुकान नहीं खुली तो एक पड़ोसी ने इसका कारण जानने के लिए घर के भीतर देखा तो पाया कि घर के कई लोग आंगन की जाली से लटके हुए हैं. पड़ोसी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी."


पुलिस के मुताबिक, मृतकों में नारायण (75), नारायण की बेटी प्रतीभा (60), प्रतीभा की बेटी प्रियंका (30), नारायण के बेटे भूप्पी (46), भूप्पी की पत्नी श्वेता (42), भूप्पी की बेटी नीतू (24) और मीनू (22) और बेटा धीरू, नारायण का दूसरा बेटा ललित (42), ललित की पत्नी टीना (38) और उसका बेटा शामिल है.


दिल्ली: MCD इंजीनियर के बेटे को अगवा करने की धमकी देने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार