एक्सप्लोरर
Advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम होगा वंदे मातरम कॉलेज
दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का पहला इवनिंग कॉलेज है. वहीं के एक बीजेपी नेता ने कॉलेज का नाम बदलने पर कहा है, ‘मां को सम्मान दे रहे हैं.’
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम बदलकर वंदे मातरम कॉलेज रखा जाएगा. कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने ये फैसला लिया है. कॉलेज के छात्र इस फैसले के विरोध में उतर गए हैं.
इस मामले पर गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन अमिताभ सिन्हा का कहना है कि इसके बाद इवनिंग और मॉर्निंग कॉलेज के अलग-अलग नाम होंगे. साल 1958 से ही दयाल सिंह मॉर्निंग और दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का अपना अस्तित्व रहा है, इसलिए हमें इवनिंग कॉलेज का नाम बदलना ही होगा.
सिन्हा ने आगे कहा कि जीबी ने कॉलेज के नए नाम पर मोहर लगा दी है और डीयू के वाइंस चांसलर को मामले में जानकारी दे दी गई है. वही इसपर अंतिम निर्णय लेंगे और औपचारिक अनुमति देंगे. दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का पहला इवनिंग कॉलेज है. वहीं के एक बीजेपी नेता ने कॉलेज का नाम बदलने पर कहा है, ‘मां को सम्मान दे रहे हैं.’
बता दें कि इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल पवन शर्मा को 21 सितंबर को मामले में जानकारी दी गई थी, इसमें आधिकारिक परिषद की मीटिंग में कॉलेज को पूर्ण कॉलेज बनानी की अनुमति दी गई. कॉलेज को सुबह के वक्त शिफ्ट कर दिया गया है. जहां दोनों की क्लास और आधिकारिक कामकाज अलग-अलग होगा.
दूसरी तरफ मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी का गठन किया है, जो कॉलेज को दो हिस्सों में बांटने का काम करेगी. हालांकि जीबी के इस फैसले पर कुछ छात्रों और शिक्षकों ने अपना विरोध जताया और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion