नई दिल्ली:  दिल्ली की एक अदालत ने कथित रूप से काला धन रखने और धनशोधन के एक नये मामले में अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले के आरोपी वकील गौतम खेतान को शनिवार को दो दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया.  पिछले सप्ताह आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में गौतम खेतान से संबंधित कार्यालयों और विभिन्न अन्य संपत्तियों पर छापा मारा था.


बता दें कि आज काले धन अधिनियम के तहत ED द्वारा गौतम खेतान की गिरफ्तारी के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चली. जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अगस्ता वेस्टलैंड डील के अलावा भी कई डिफेंस डील में खेतान के शामिल होने की जानकरी मिली थी. ये डील यूपीए के कार्यकाल में हुई थी. वीवीआईपी चॉपर डील में खेतान का नाम सीबीआई और ईडी दोनों की चार्जशीट में शामिल है.






ईडी का कहना है कि आयकर कानून के तहत ब्लैक मनी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करने के बाद गौतम खेतान को काले धन के मामले में गिरफ्तार किया गया है.