नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी से कहा कि इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर होना उनके लिए प्रसन्नता की बात है और इस पर उन्होंने ''महान मित्र'' बनाए हैं. डोर्सी ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने फोटो ट्वीट कर कहा कि उन्हें डोर्सी से मिलकर खुशी हुई.

मोदी ने कहा, ''जिस लगन के साथ आप टि्वटर का नेतृत्व कर रहे हैं, उसे देखकर मुझे खुशी है. मैं इस माध्यम के जरिए लोगों से जुड़कर खुश हूं, यहां मैंने बहुत मित्र बनाए हैं और हर रोज लोगों की रचनात्मकता देखता हूं."


डोर्सी ने मुलाकात के लिए पीएम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "मैं वैश्विक मुद्दों के महत्व के बारे में हुई हमारी बातचीत पर खुशी महसूस करता हूं. इसके अलावा टि्वटर के वास्ते विचारों के लिए धन्यवाद."