मोदी ने कहा, ''जिस लगन के साथ आप टि्वटर का नेतृत्व कर रहे हैं, उसे देखकर मुझे खुशी है. मैं इस माध्यम के जरिए लोगों से जुड़कर खुश हूं, यहां मैंने बहुत मित्र बनाए हैं और हर रोज लोगों की रचनात्मकता देखता हूं."
डोर्सी ने मुलाकात के लिए पीएम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "मैं वैश्विक मुद्दों के महत्व के बारे में हुई हमारी बातचीत पर खुशी महसूस करता हूं. इसके अलावा टि्वटर के वास्ते विचारों के लिए धन्यवाद."