मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इस बीच कोविड 19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि 21 लोगों में कोविड 19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है.


कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट, डेल्टा स्वरूप या बी 1.617.2 में बदलाव से बना है. डेल्टा स्वरूप की सबसे पहले पहचान भारत में हुई थी और देश में दूसरी लहर के लिए इसी वेरिएंट को माना जाता है.


राज्य में कोरोना के मामले


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,270 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. करीब चार महीने बाद ऐसा हुआ है जब एक दिन में इतने कम केस आए हैं. 23 फरवरी को राज्य में एक दिन में  6218 मामले आए थे.


विभाग के मुताबिक, राज्य में 24 घंटे में 13,758 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और 94 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 59,79,051 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 57,33,215 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,18,313 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 9,361 नए मामले सामने आए थे और 190 मरीजों की मौत हुई थी.


केवल मुंबई की बात करें तो शहर में सोमवार को कोरोना के 518 नए के आए और सात मरीजों की जान चली गई. मुंबई में अब तक 7,20,531 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.


देश में आज एक दिन में लगाई गई कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 80 लाख से अधिक डोज, पीएम मोदी बोले- वेल डन इंडिया