नई दिल्ली: बिरसा अंबेडकर फूले स्टूडेंट एसोसिएशन के नेतृत्व में जेएनयू के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इन छात्रों ने दलित छात्र मुथुकृष्णन की कथित आत्महत्या की जांच करने के लिए विश्वविद्यालय से जांच समिति गठित करने की मांग की है.
छात्रों ने वंचित समुदाय के छात्रों और शिक्षकों के साथ एक स्थायी शिकायत सेल बनाने की भी मांग है, जिसके तहत विश्वविद्यालय में जाति आधारित भेदभाव के मुद्दे को संबोधित किया जाए.
बिरसा अंबेडकर फूले स्टूडेंट एसोसिएशन के सदस्य राहुल सोनपीमल ने बताया कि उन्होंने कुलपति के कार्यालय को मांगों का एक ज्ञापन दिया है.
जेएनयूएसयू ने आज शाम मुथुकृष्णन की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया था.