नई दिल्ली: फ़िल्म 'पानीपत' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. आज इसका गवाह संसद भवन भी बन गया. जब नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने फिल्म 'पानीपत' के पोस्टर को फाड़ डाला. संसद भवन परिसर में हनुमान बेनीवाल ने फ़िल्म 'पानीपत' के पोस्टर को महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने खड़े होकर फाड़ा.


फिल्म 'पानीपत' के विरोध में पोस्टर फाड़ते हुए नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए. इस फिल्म में भरतपुर के महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत तथ्यों के साथ परोसा गया है. बेनीवाल ने कहा कि इस फिल्म से ना केवल जाट समाज बल्कि देश की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करेंगे. सांसद ने कहा, "लाखों लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पानीपत फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए".


हनुमान बेनीवाल ने कहा, "फिल्म पर प्रतिबंध के अलावा फिल्म के निर्माता निर्देशकों पर क्रिमिनल केस दर्ज किया जाए." वो इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेकर मुलाकात करेंगे. बेनीवाल ने कहा कि महाराजा सूरजमल अजेय राजा थे. महाराजा सूरजमल ने घायल मराठों को पानीपत में अपनी शरण में रखा. उनके लिए अलग से व्यवस्था की थी. जाट समाज के अलावा हिंदू राजा के नाम से महाराजा सूरजमल की ख्याति थी. फिल्म 'पानीपत' से इस भावना को ठेस लगी है. कानून व्यवस्था की स्थिति को अगर बनाए रखना है तो फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए. वरना देश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.


'पानीपत' फिल्म में महाराजा सूरजमल को मराठा पेशवा सदाशिव राव से संवाद के दौरान दिल्ली का वजीर बनाने पर आगरा का किला उन्हें सौपे जाने की मांग करते दिखाया गया है. इस पर पेशवा सदाशिव आपत्ति जताते हैं. सूरजमल भी अहमद शाह अब्दाली के खिलाफ युद्ध में साथ देने से इंकार कर देते हैं. फिल्म में महाराजा सूरजमल को हरियाणवी व राजस्थानी बोली में बात करते हुए दिखाया गया है. फिल्म के दृश्य को लेकर जाट समाज में नाराजगी और गुस्सा है. इसी नाराजगी और गुस्से का इजहार करते हुए नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज संसद भवन में फिल्म 'पानीपत' के पोस्टर फाड़े और प्रतिबंध लगाने की मांग की.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली में लोग प्रदूषण से वैसे ही मर रहे हैं, मुझे फांसी मत दो- निर्भया कांड के दोषी अक्षय की गुहार