नई दिल्लीः केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का चुनाव रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है. यह याचिका सरिता नायर नाम की महिला की है, जिसका नामांकन वायनाड के निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया था. सरिता राज्य के सोलर घोटाले की मुख्य आरोपी है.
क्या है सोलर घोटाला
2013 के कुख्यात सोलर पैनल घोटाले की मुख्य आरोपी सरिता की पहुंच तत्कालीन कांग्रेस मुख्यमंत्री ओमान चंडी के दफ्तर तक थी. उसने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को सोलर पैनल का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगा. आरोप है कि इस काम में कांग्रेस के कई रसूखदार नेता उसके सहयोगी थे. घोटाला सामने आने के बाद सरिता और उसके कुछ सहयोगियों की गिरफ्तारी हुई थी.
बाद में सरिता ने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस के कई नेताओं के अपने साथ शामिल होने का दावा किया था. उसने यह भी कहा था कि कई नेताओं ने उसका यौन शोषण किया. लेकिन सरिता के आरोपों पर कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी का विरोध जताते हुए उससे राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया.
दोबारा चुनाव की मांग
केरल की रहने वाली सरिता ने राज्य के वायानाड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी राहुल गांधी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. अमेठी के निर्वाचन अधिकारी ने उसका नामांकन स्वीकार किया और वह वहां से चुनाव लड़ी. लेकिन वायनाड के निर्वाचन अधिकारी ने यह कहते हुए सरिता का नामांकन स्वीकार नहीं किया कि उसे सोलर पैनल घोटाले के एक मामले में निचली अदालत ने 3 साल की सजा दी थी.
सरिता की दलील है कि एर्नाकुलम के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट की अदालत से मिली सजा पर पहले सेशंस कोर्ट और बाद में हाई कोर्ट ने भी रोक लगाई थी. इसके चलते वह चुनाव लड़ने के योग्य है. इसी वजह से अमेठी के निर्वाचन अधिकारी ने उसे चुनाव लड़ने की अनुमति दी. लेकिन वायनाड में उसका नामांकन रद्द कर दिया गया.
सरिता नायर की मांग है कि वायनाड के लोकसभा चुनाव को रद्द घोषित कर दिया जाए. वहां दोबारा चुनाव करवाया जाए. इससे पहले केरल हाई कोर्ट उसकी याचिका खारिज कर चुका है. आज यह मामला सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने सुनवाई के लिए लगा था. याचिकाकर्ता के वकील ने अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने के लिए वक्त की दरख्वास्त की. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 2 हफ्ते के लिए टाल दी.