पंतनगर: हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म और उसके बाद जिंदा जलाकर मार देने की घटना के पर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. हर तरफ से कठोर कानून बनाए जाने की मांग उठने लगी है. आज देश की प्रतिष्ठित गोविंद बल्लभ पंत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (GBPUAT) में भी छात्राओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.


यहां बड़ी मार्केट में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में तमाम छात्राएं पहुंची. सभी छात्राओं ने मांग है कि दोषी पाए जाने पर तुरंत अपराधी को फांसी की सजा दी जाए. छात्राओं ने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में दुष्कर्म और उसके बाद हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके पीछे का कारण मजबूत कानून नहीं होना है. साथ ही कानूनी प्रक्रिया में भी बहुत समय लगता है, इसलिए ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. अगर भारत में भी इस प्रकार के घिनौने काम को अंजाम देने वालों को कोर्ट तुरंत फांसी की सजा सुना दे तभी लोगों में डर का माहौल बनेगा और लोग इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचेंगे.


छात्राओं ने कहा कि 2012 में दिल्ली में निर्भया हत्याकांड हुआ था. उसके बाद भी कई ऐसे मामले सामने आए. हैदराबाद में जो महिला पशु चिकित्सक के साथ हुआ वह बहुत दर्दनाक था. छात्राओं को हमेशा सुरक्षा को लेकर डर लगा रहता है, क्योंकि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं भी मौजूद हो सकते हैं. इन लोगों को कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है. सब जानते हैं कि घटना को अंजाम देने के बाद कुछ नहीं होगा इसलिए ऐसी प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है. छात्राओं ने एक सुर में कठोर कानून बनाने और दोषियों पर आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें तत्काल फांसी देने की मांग की.


ये भी पढ़ें-


तमिलनाडु में भारी बारिश से मचा हाहाकार, दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत


दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, फिलहाल कुछ दिन प्रदूषण से मिल सकती है राहत